इस हफ्ते अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत फिल्म 'केसरी'(Kesari) ने सिनेमाघरों मे दस्तक दी है। सारागढ़ी की लड़ाई पर आधारित इस मूवी को पहले दिन धमाकेदार ओपनिंग मिली। फिल्म ने फर्स्ट डे बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाते हुए करीब 22 करोड़ रुपए कमा डाले। इसके साथ ही यह फिल्म साल की सबसे बड़ी ओपनर बन गई है। बताया जा रहा है कि दूसरे दिन भी फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई करते हुए करीब 17-18 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। उम्मीद है कि वीकेंड पर फिल्म के कमाई का ग्राफ और भी ऊपर जाएगा।
Top *Opening Day* biz - 2019...
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 22, 2019
1. #Kesari ₹ 21.50 cr [Thu]
2. #GullyBoy ₹ 19.40 cr [Thu]
3. #TotalDhamaal ₹ 16.50 cr
4. #CaptainMarvel ₹ 13.01 cr
Note: ₹ 10 cr+ openers.
India biz.#Kesari is Akshay Kumar’s second biggest opener, after #Gold [₹ 25.25 cr; #IndependenceDay].
अक्षय कुमार-परिणीति चोपड़ा स्टारर फिल्म को दर्शकों से लेकर फिल्म क्रिटिक्स की अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। खास तौर पर मूवी के एक्शन सीन्स काफी पंसद किए जा रहे हैं। ऐसी भी चर्चा है कि अगर 'केसरी' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन इसी रफ्तार से आगे बढ़ता रहा तो यह फिल्म साल की सबसे बड़ी मूवी भी बन सकती है।
फिल्म की कहानी 1897 में लड़ी गई सारागढ़ी की लड़ाई पर आधारित है। इस लड़ाई में 21 सिख जवानों ने 10 हजार अफगानी सैनिकों का मुकाबला किया था। अंत में सभी जवान शहीद हो गए लेकिन उन्होंने दुश्मनों के मंसूबों पर पानी फेर दिया।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2HLlqyi
No comments:
Post a Comment