बॉलीवुड में इन दिनों बायोपिक का दौर चल रहा है। लगातार बड़ी-बड़ी पर्सनेलिटीज पर फिल्में बनाई जा रही हैं। जल्द ही PM Narendra Modi की बायोपिक 'पीएम: नरेंद्र मोदी' रिलीज होने जा रही है। इसी बीच अब एक और बड़ी खबर सामने आई है। फिल्म 'Manikarnika: The Queen Of Jhansi' में रानी लक्ष्मीबाई का किरदार निभा चुकी Kangana Ranaut अब जल्द ही तमिलनाडु की पूर्व सीएम Jayalalitha की बायोपिक में नजर आएंगी।
#BigNews: Kangana Ranaut to play Jayalalithaa... Biopic will be made in two languages. Titled #Thalaivi in Tamil and #Jaya in Hindi... Directed by AL Vijay... Written by KV Vijayendra Prasad [#Baahubali and #Manikarnika]... Produced by Vishnu Vardhan Induri and Shaailesh R Singh.
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 23, 2019
जी हां, फिल्म क्रिटिक जलापथी गुडेली और ट्रेड एनॅालिस्ट Taran Adarsh ने खुद Tweet शेयर कर इस बात की जानकारी दी है। कंगना ने आधिकारिक तौर पर जयललिता की बायोपिक को साइन कर लिया है।
#KanganaRanaut has officially signed to play #Jayalalithaa in biopic of the legendary actress and former TN CM.
— Jalapathy Gudelli (@JalapathyG) March 22, 2019
A L Vijay directs this film titled #Thalaivi@vishinduri is producing it, while Vijayendra Prasad has penned the script.
उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'कंगना रनौत ने आधिकारिक रुप से जयललिता की बायोपिक को साइन कर लिया है। जयललिता एक महान एक्ट्रेस और तमिलनाडु की पूर्व सीएम थीं। इस फिल्म को विजय डायरेक्ट कर रहे हैं और फिल्म का नाम 'थलाइवी' होगा। इस फिल्म की स्क्रिप्ट विजयेन्द्र प्रसाद ने लिखी है और विष्णु इंदुरी इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं।'
गौरतलब है कि इंदुरी रणवीर सिंह की फिल्म '83' और 'एनटीआर' की बायोपिक को भी प्रोड्यूस कर रहे हैं। अब देखना होगा की कंगना इस किरदार को कितना निभा पाते हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2Ft08E4
No comments:
Post a Comment