
बॅालीवुड सिनेमा जगत के मशहूर अभिनेता गोगी कपूर की कल पुण्यतिथि है। गोगा का असली नाम रविन्द्र कपूर था। गोगा पाकिस्तान के रहने वाले थे। उनका जन्म 15 दिसंबर 1940 को गुजरांवाला, पाकिस्तान में हुआ था। बतौर खलनायक स्टार ने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है।

गोगा ने अपने फिल्मी कॅरियर की शुरुआत 1971 में फिल्म 'ज्वाला' से की थी। इस फिल्म ने उन्हें बतौर एक्टर एक खास पहचान दिलवाई। इसके बाद स्टार लगातार कई फिल्मों में काम करते गए।

गोगा कपूर ने 'कयामत से कयामत तक', 'अग्निपथ', 'शहांशाह', 'जिगर', 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी', 'राजा को रानी से प्यार हो गया', 'तूफान' और 'पत्थर के फूल' जैसी कई बड़ी फिल्मों में काम किया है। उनकी आवाज के लोग कायल थे।

उन्होंने सफल महाकाव्य धारावाहिक 'महाभारत' में भी अभिनय किया है। बता दें 3 मार्च 2011 को लम्बी बीमारी के बाद 70 वर्ष की आयु में गोगा कपूर का निधन हो गया। उनकी तीन बेटियां है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2EjwE9S
No comments:
Post a Comment