सबके सामने आलिया ने रणबीर को कहा- 'मैं तुमसे प्यार करती हूं रणबीर', तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजा हॅाल - My Breaking News

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Saturday, 23 March 2019

सबके सामने आलिया ने रणबीर को कहा- 'मैं तुमसे प्यार करती हूं रणबीर', तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजा हॅाल

बॅालीवुड इंडस्ट्री की क्यूट एक्ट्रेस Alia Bhatt को हाल में Filmfare के 64वें संस्करण में फिल्म 'Raazi' के लिए Best Actress के अवॅार्ड से नवाजा गया। इसी के साथ 'राजी' फिल्म की निर्देशक Meghna Gulzar को Best Director का अवॉर्ड भी मिला। इस दौरान आलिया भेहद खूबसूरत लिबास में नजर आईं।

 

filmfare-2019-alia-bhatt-says-i-love-you-ranbir

इसी के साथ फंक्शन में Ranbir Kapoor ने भी Best Actor का अवॉर्ड जीता। यह अवॅार्ड उन्हें फिल्म 'Sanju' के लिए मिला। लेकिन खास बात ये थी की पहली बार आलिया ने सभी के सामने रणबीर को लेकर अपने दिल की बात कही।

 

filmfare-2019-alia-bhat-ranbir

आलिया ने अवॉर्ड जीतने के बाद कहा, 'मेघना, मेरे लिए राजी एक ऐसी फिल्म है जिसमें तुम्हारा खून और पसीना लगा है। तुम मेरे लिए बेहद खास हो। विक्की कौशल, तुम्हारे बिना ये फिल्म पूरी ही नहीं हो सकती थी। मेरे मेंटर, पिता और मुझे फैशन पर ज्ञान देने वाले करण जौहर, तुम्हारा बहुत बहुत धन्यवाद। आज की रात सिर्फ और सिर्फ प्यार की रात है और मेरे स्पेशल वन, आई लव यू, रणबीर कपूर।'

filmfare-2019

गौरतलब है कि रणबीर और आलिया पिछले कुछ समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। लेकिन ऐसा पहली बार है जब इस तरह एक्ट्रेस ने सभी के सामने इस बात को कुबूल किया हो। इन दिनों रणबीर-आलिया फिल्म 'ब्रहास्त्र' की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन ने भी अहम रोल निभाया है। हाल ही में ब्रहास्त्र की टीम ने फिल्म का पहला लुक रिलीज किया था।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2OnIEMn

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages