ऐश्वर्या राय बच्चन प्रेग्नेंसी की खबरों को लेकर सुर्खियों में हैं। वह इन दिनों अभिषेक बच्चन के साथ गोवा में छुट्टियां मना रही हैं। इस बीच ऐश की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में उनका वजन बढ़ा हुआ दिख रहा था। इसके बाद से उनके प्रेग्नेंट होने की खबरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगी। हालांकि अब बच्चन परिवार के प्रवक्ता ने इस तस्वीर का सच बताया है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, प्रवक्ता ने ऐश्वर्या की प्रेग्नेंसी की खबरों को खारिज करते हुए इन खबरों को बकवास बताया है। उनका कहना है कि फोटो को गलत एंगल से लिया गया था। ऐश्वर्या दूसरी बार प्रेग्नेंट नहीं हैं। फोटो में ऐश-अभिषेक के साथ समंदर किनारे टहलती दिख रही हैं।
तस्वीर मे ऐश का पेट बड़ा नजर आ रहा है। इसके बाद से ही उनकेे प्रेग्नेंट होने के कयास लगाए जाने लगे। बता दें कि ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की शादी साल 2007 में हुई थी। इसके बाद बाद ऐश्वर्या ने नवंबर, 2011 में बेटी अराध्या को जन्म दिया था।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2U64wBb
No comments:
Post a Comment