फिल्म इंडस्ट्री में #MeToo के तहत यौन उत्पीड़न के कई चौंकाने वाले मामले सामने आए हैं। इस कैंपेन के तहत हर किसी ने इसके खिलाफ अपनी बात खुलकर रखी है। इसी क्रम में एक्टर अनिल कपूर (Anil Kapoor) की बेटी और एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) की बहन प्रोड्यूसर रिया कपूर (Rhea Kapoor) ने भी #MeToo पर बेबाकी ये अपनी बात रखी। आइए जानते हैं कि रिया कपूर ने क्या कहा।
जहां सोनम फिल्मों में अपनी एक्टिंग के लिए चर्चा में रहती हैं। वहीं उनकी बहन रिया कपूर बतौर प्रोड्यूसर सुर्खियों में छाई रहती हैं। हाल ही में रिया ने एक न्यूज एजेंसी को दिए इंटरव्यू में #MeToo मूवमेंट पर बात की। रिया ने 'मीटू' की जमकर तारीफ भी की है। रिया ने कहा, 'फिल्म इंटस्ट्री में बेबाकी से बोलने वाले कई लोग हैं। आज लोग अपनी आवाज को ढूंढना सीख रहे हैं। हमें ये जानने की कोशिश करनी होगी कि हम जो भी सोचते और कहते हैं उसका मूल्य होता है। इसलिए मुझे लगता है कि यहां बहुत से ऐसे लोग हैं जो अपनी आवाज ढूंढ चुके हैं और बोलने के लिए काफी सशक्त हैं।'
इसके साथ ही रिया ने आगे कहा, '#MeToo मूवमेंट महिलाओं के लिए ऐसी दिशा है जो उन्हें उनकी बात को रखने और खुलकर बोलने का मौका दे रही है। ये एक बड़ा कदम है। वहीं पुरुषों को भी उनकी बात को समझना और उसका समर्थन करना चाहिए।' रिया की पर्सनल लाइफ का बता करें तो उन्होंने कई फिल्मों का निर्माण किया है। उन्होंने बतौर प्रोड्यूसर अपने कॅरियर की शुरुआत साल 2010 में आई फिल्म 'आयशा' की थी। खबरों की मानें तो वह जल्द ही दो नए शो लेकर आने वाली हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2U6SpUt
No comments:
Post a Comment