बॉलीवुड के खिलाड़ी नंबर 1 अक्षय कुमार(Akshay Kumar) की हाल में देश-प्रेम की भावना से ओत-प्रेत फिल्म 'केसरी'(Kesari) रिलीज हुई। फिल्म को दर्शकों से लेकर क्रिटिक्स की काफी सराहना मिली। पहले हफ्ते के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर डाली है। इसके साथ ही यह फिल्म अक्षय कुमार की सबसे कमाऊ फिल्मों में शामिल हो गई है।
चलिए आपको बताते हैं अक्षय कुमार की टॉप फिल्में-
2.0- 188 करोड़
टॉयलेट एक प्रेम कथा- 34.51 करोड़
राउडी राठौर- 131 करोड़
एयरलिफ्ट- 129 करोड़
रुस्तम-127.42 करोड़
जॉली एलएलबी 2- 117 करोड़
हाउसफुल 2-114 करोड़
हॉलीडे- 112.65 करोड़
हाउसफुल 3- 107.70 करोड़
गोल्ड- 107.37 करोड़
केसरी- 105.86 करोड़
'केसरी' की कहानी 1897 में लड़ी गई सारागढ़ी की कहानी पर आधारित है। इस युद्ध में 21 सिख सैनिकों ने करीब दस हजार अफगान सैनिकों से मुकाबला किया था। लड़ाई करते हुए ये सभी सिख सैनिक शहीद हो गए थे। यह लड़ाई दुनिया की सबसे साहसी लड़ाई में से एक मानी जाती है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2CKKgLk
No comments:
Post a Comment