ओटमील से चमकाए त्वचा, झुर्रियां करें दूर - My Breaking News

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Saturday, 23 March 2019

ओटमील से चमकाए त्वचा, झुर्रियां करें दूर

रोजाना सुबह नाश्‍ते में ओटमील खाने के फायदे ताे आप जानते ही हाेगें। लेकिन क्या आपकाे ये पता है कि आेटमील केवल हमारी सेहत के लिए नहीं त्वचा के लिए भी बहुत फायदेमंद है। यदि आप किसी पार्टी में जाने की तैयारी में हैं आैर चाहते हैं कि पार्टी में आपकी खूबसूरती की तारीफ हाे, ताे आेटमील फेस मास्क त्वचा की खूबसूरती बढ़ाने के लिए एक अच्छा तरीका है।आइए जानते हैं कैसे बनाएं आेटमील फेस मास्क :-

- 1/2 कप गर्म पानी में 1/3 कप दलिया डाल दें।5 मिनट बाद इसमें 2 बड़े चम्मच सादा दही, 2 बड़े चम्मच शहद और एक छोटे अंडे के सफेद भाग काे मिलाकर पेस्ट तैयार करलें।फिर अपने चेहरे पर इस पेस्ट की पतली परत लगा लें। आैर 15 से 20 तक सूखने के लिए छाेड़ दें। फिर हल्के गुनगुन पानी से चेहरा धाे लें। इस फेस मास्क काे लगाने से आपकी त्वचा में कसावट आ जाएगी। आैर चेहरा बेदाग हाे कर चमकने लगेगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2Tu56Eh

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages