आपको गंभीर त्वचा रोग का शिकार बनाता है धूम्रपान - My Breaking News

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Saturday, 23 March 2019

आपको गंभीर त्वचा रोग का शिकार बनाता है धूम्रपान

स्मोकिंग से कैंसर, स्ट्रोक या हृदयरोग का खतरा ही नहीं बढ़ता बल्कि इससे त्वचा को भी भारी नुकसान पहुंचता है और हमारा शरीर जल्दी बूढ़ा हो जाता है।आइए जानते हैं आपके लिए कितनी नुकसानदायक है स्मोकिंग करना :-

त्वचा का लटकना
- धूम्रपान से झुर्रियां बढ़ती हैं। ऐसा करने वाले लोगों की आंखों व मुंह के आसपास की फाइन लाइंस कम उम्र में गड़बड़ा जाती हैं।

- स्मोकिंग से एक एंजाइम बनता है जो त्वचा के इलास्टिक फाइबर को क्षति पहुंचाता है।फ्री रेडिकल्स नाम का मॉलिक्यूल त्वचा की बनावट व कार्यक्षमता को बिगाड़ता है।

- अल्ट्रावॉयलेट रेडिएशन के प्रभाव से स्मोकिंग शरीर के लिए अधिक खतरनाक हो जाती है।धमनियां सिकुड़ने से रक्तप्रवाह घटता है जिससे त्वचा के कनेक्टिव टिश्यूज को नुकसान होता है।

सोरायसिस (त्वचा रोग)
निकोटिन सीधे इम्युन सिस्टम को प्रभावित करता है इसलिए धूम्रपान करने वालों को सोरायसिस का खतरा ज्यादा होता है।

लुपुस
20-40 वर्ष की महिलाओं को यह त्वचा रोग होता है। इसमें गाल व नाक के आसपास घाव हो जाते हैं। धूम्रपान न करने वालों की तुलना में ऐसा करने वालों को इसका खतरा 10 गुना ज्यादा होता है। इसके अलावा इसकी लत वाले लोगों पर दवाओं का असर भी नहीं होता। धूम्रपान करने से गुप्तांग में मस्सों का खतरा भी बढ़ जाता है।

घाव भरने में देरी
धूम्रपान से सर्जरी या अन्य घावों को भरने में समय लगता है। इससे घावों में संक्रमण या ऊत्तक नष्ट हो सकते हैं। साथ ही रक्त के थक्के बनने लगते हैं जिसकी निम्न वजह हैं :
निकोटिन से रक्तप्रवाह 30-4० प्रतिशत घट जाता है। इससे त्वचा को ऑक्सीजन व अन्य पोषक तत्त्व कम मिलते हैं।
धूम्रपान से प्लेटलेट्स चिपचिपे हो जाते हैं जिससे रक्तके छोटे-छोटे थक्के बन जाते हैं। ये थक्के घाव तक ऑक्सीजन नहीं जाने देते और उन्हें सूखने में देरी होती है। तंबाकू फाइब्रोब्लाट्स सेल्स को प्रभावित करता है। इनका काम घाव भरने के दौरान जलन को घटाना है।धूम्रपान से रक्तनलिकाओं को बनने में बाधा पहुंचती है जिससे घाव देरी से भरते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2Ft5dw8

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages