इस हफ्ते सलमान खान(Salman Khan) के प्रोडक्शन में बनी फिल्म 'नोटबुक' (Notebook) ने सिनेमाघरों में दस्तक दी है। फिल्म की कहानी को लोगों ने ठीक-ठाक रिस्पांस मिला है। वहीं अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर करीब 1.5-2 करोड़ की कमाई की है। इस लिहाज से माना जा सकता है कि मूवी को धीरी शुरुआत मिली है।
इस फिल्म से दिग्गज अदाकारा नूतन की पोती प्रनूतन बहल ने डेब्यू किया है। फिल्म में उनके अपोजिट जहीर इकबाल हैं । उनकी भी यह डेब्यू फिल्म है। जहां फिल्म का निर्देशन नितिन कक्कड़ ने तो वहीं प्रोडक्शन सलमान खान और मुराद खेतानी और अश्विन वर्देन ने किया है।
कहानी- यह फिल्म एक टीचर कबीर (जहीर इकबाल) की कहानी है जो कश्मीर के हाउस-बोट स्कूल में पढ़ाने के लिए पहुंचता है। यहां पर उसे पहले रही एक अन्य टीचर फिरदौस (प्रनूतन बहल) की एक नोटबुक मिलती है। इस नोटबुक में फिरदौस ने अपने सबसे निजी विचार लिखे हैं। इस नोटबुक को पढ़ने के बाद कबीर बिना कभी मिले ही फिरदौस के प्यार में पड़ जाता है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2YzAyox
No comments:
Post a Comment