
बॅालीवुड स्टार Kartik Aaryan और Kriti Sanon की फिल्म 'Luka Chuppi' कल रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म को दर्शकों का बेहद प्यार मिल रहा है। लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी यह फिल्म रोमांस-कॅामेडी जॅानर की फिल्म है। फिल्म को सिंगल स्क्रीन थिएटर्स में काफी पसंद किया जा रहा है। बता दें, शुक्रवार को Movie ने लगभग 6 करोड़ की ओपनिंग की है।

ट्रेड एनालिस्ट के मुताबिक फिल्म पूरे हफ्ते अच्छी कमाई करने वाली है। 'लुका छुपी' भारत में लगभग 2100 स्क्रीन पर रिलीज हुई है। बता दें आने वाले हफ्तों में फिल्म की टक्कर अजय देवगन की 'टोटल धमाल' से होने वाली है। हालांकि ऐसा कहा जा रहा है की इससे फिल्म की कमाई पर कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा।

फिल्म ‘लुका-छिपी’ की कहानी में दिखाया गया है कि कैसे एक गर्लफ्रेंड और Boyfriend लिव-इन रिलेशनशिप में फंस जाते हैं और उन्हें शादी का ड्रामा करना पड़ता है। फिल्म की कहानी, उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर मथुरा की है जहां कृति, 'रश्मि' नाम की लड़की का किरदार निभाती हैं। वहीं, 'गुड्डू' का किरदार कार्तिक आर्यन निभाते हैं।

फिल्म में कार्तिक और कृति की एक्टिंग ने सभी दर्शकों का दिल जीत लिया है। मूवी के गाने भी दर्शकों को बेहद पसंद आ रहे हैं। फिल्म का निर्देशन बेहतरीन तरीके से किया गया है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2tKLmSx
No comments:
Post a Comment