फिल्म 'कामसूत्र 3D' की अभिनेत्री सायरा खान का शुक्रवार को निधन हो गया। निधन की वजह कार्डियक अटैक बताई जा रही है। मौत के तीन दिन बाद एक बात सामने आई है कि अभिनेत्री ने मौत से 48 घंटे पहले 'कामसूत्र 3D' के डायरेक्टर रुपेश पॉल को वॉयस मैसेज भेजा था। एक वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार सायरा एक वेब सीरीज में काम करने जा रही थी। मामला इस वजह से रूका हुआ था क्योंकी वह सीरीज के प्रोड्यूसर से मिल नहीं पाई थी।
रिपोर्ट के अनुसार इसी के बारे में सायरा ने अपनी फिल्म के डायरेक्टर को वॉयस मैसेज भेजा था। रूपेश ने भी बताया, 'हां ये सच है सायरा वेब सीरीज में लीड रोल करना चाहती थी। मैंने उसे यह साफ बता दिया था कि हमारे पास उसके अपोजिट कास्ट करने के लिए कोई बड़ा मेल स्टार नहीं है।' साथ ही उन्होंने बताया कि सायरा ने कहा था कि उसका एक दोस्त वेब सीरीज प्रोड्यूस करने के लिए तैयार है। रूपेश ने कहा कि वह इस प्रोजेक्ट के बारे में सोच ही रहे थे तभी उन्हें एक्ट्रेस की मौत की सूचना मिली। उनका कहना है कि वह इस खबर से सदमें में हैं। कि
रुपेश ने सायरा की मौत को लेकर इंडस्ट्री पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा,'सबसे ज्यादा दुःख मुझे इस बात का है कि इंडस्ट्री के किसी भी सदस्य ने उनकी मौत पर संवेदना तक नहीं जताई। मैं उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं। बता दें कि सायरा खान की मौत कार्डियक अटैक से शुक्रवार को सुबह हुई।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2Dr0ObD
No comments:
Post a Comment