इस मशहूर अभिनेत्री का तलाक करवाना चाहते हैं शाहिद कपूर, इंडस्ट्री की हैं सबसे महंगी एक्ट्रेस - My Breaking News

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, 24 April 2019

demo-image

इस मशहूर अभिनेत्री का तलाक करवाना चाहते हैं शाहिद कपूर, इंडस्ट्री की हैं सबसे महंगी एक्ट्रेस

Responsive Ads Here
shahid_4474117-m

न दिनों पूरी दुनिया में 'एवेंजर्स एंडगेम' ( Avengers Endgame ) की खुमारी शुमार है। फिल्म में सुपरहीरोज की भरमार है। इन सुपरहीरोज के बीच एंजेंट नताशा रोमनऑफ उर्फ ब्लैक विडो का किरदार काफी मशहूर है। Avengers की टीम में वह बिना किसी सुपरपॉवर के दुश्मनों का मुकाबला करती हैं। फिल्म में यह किरदार स्कार्लेट जोहान्सन ( Scarlett Johansson ) निभाती हैं। पूरी दुनिया में एक्ट्रेस के चाहने वाले हैं। फैंस की इस लिस्ट में बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर ( Shahid Kapoor ) भी शुमार हैं।

 

shahid_kapoor_4474117-m

शाहिद से 'कॉफी विद करण' के रैपिड फायर राउंड में यह सवाल पूछा गया था, आपके बारे में कोई ऐसी अफवाह जो आप चाहते हैं सच हो जाए। इस पर शाहिद ने कहा था कि स्कार्लेट जोहान्सन का मेरे वजह से तलाक हो गया है। बता दें, पिछले साल स्कार्लेट जोहान्सन हॉलीवुड की हाइएस्ट पेड एक्ट्रेस बन गई थी। फोर्ब्स द्वारा जारी हाइएस्ट पेड एक्ट्रेस की लिस्ट में स्कार्लेट नंबर वन पायदान पर काबिज थी। साल 2017-18 में स्कार्लेट की फीस 40.5 मिलियन डॉलर थी। इस रेस में स्कार्लेट ने एंजेलिना जॉली को पीछे छोड़ दिया था।

 

scarlett1_4474117-m

बता दें 26 अप्रेल को एवेंजर्स एंडगेम भारत में रिलीज होने जा रही है। अभी से फिल्म के शुरूआती शोज हाउसफुल चल रहे हैं। बताया यह भी जा रहा है कि पहले ही दिन के करीब १० लाख टिकट बिक चुके हैं। फिल्म के क्रेज को देख कर यह माना जा रहा है कि यह फिल्म हॉलीवुड की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन जाएगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2XILyid

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages