दीपिका के बाद अब पति रणवीर सिंह ने छीनी सलमान की इस खास एक्ट्रेस से बड़ा डील - My Breaking News

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, 22 April 2019

demo-image

दीपिका के बाद अब पति रणवीर सिंह ने छीनी सलमान की इस खास एक्ट्रेस से बड़ा डील

Responsive Ads Here
deepika_ranveer_4463648-m

बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ के लिए यह साल अपने कॅरियर की सर्वश्रेष्ठ वर्षों में से एक है। कैटरीना ने हाल ही में रोहित शेट्टी की फिल्म 'सूर्यवंशी' साइन की है। यह फिल्म सलमान खान की 'इंशाअल्लाह' के साथ अगले साल ईद पर रिलीज होने जा रही हैं। इस अभिनेत्री को ब्रांडों में हार का सामना करना पड़ रहा है। अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के बाद अब उनके पति रणवीर सिंह ने कैटरीना कैफ से विज्ञापन छीन लिया है।

 

deepika_ranveer1_4463648-m

खबरों के अनुसार, कैटरीना से रणवीर ने एक स्मार्टफोन का ब्रांड अपने नाम कर लिया है। एक स्मार्टफोन निर्माता ने कैटरीना को शेल्फी स्मार्टफोन के लिए ब्रांड एंबेसडर बनाया गया था। लेकिन अब रणवीर सिंह ने इसी साल फरवरी में स्मार्टफोन की कंपनी के सभी विज्ञापनों के लिए डील की है।

 

katrina1_4463648-m

आपको बता दें कि इससे पहले दीपिका पादुकोण ने भी कैटरीना से विज्ञापन छीन लिया था। खबरों के अनुसार रणवीर की पत्नी दीपिका ने सलमान की कथित गर्लफ्रेंड कैटरीना को एक फ्रांसीसी सौंदर्य प्रसाधन ब्रांड में बदल दिया था। ब्रांडों में एक स्टार को दूसरे के साथ बदलना आम बात है, लेकिन यह दिलचस्प है कि स्मार्टफोन ब्रांड ने पहली बार किसी अभिनेत्री की जगह एक एक्टर को दी है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2XwGQE7

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages