राजकुमार राव और कंगना रनौत ( Kangana Ranuat & Kangana Ranuat ) स्टारर फिल्म 'मेंटल है क्या' (Mental Hai Kya ) अपने ट्रेलर आने के पहले से ही चर्चा के केन्द्र में है। दरअसल फिल्म पर Indian Psychiatric Society ने मेकर्स की यह कहते हुए आलोचना की थी कि यह फिल्म मेंटली चैलेंज लोगों का मजाक उड़ाती ही। इस बारे में सोसाइटी के एक मेंबर ने सेंसर बोर्ड में फिल्म के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
उनका यह भी कहना है कि सिर्फ फिल्म का नाम ही नहीं बल्कि फिल्म का कंटेंट भी मेंटली चैलेंज लोगों के खिलाफ हो सकता है। सेंसर बोर्ड से यह भी अपील की गई है कि फिल्म में ऐसा जो भी कंटेंट हो जो मेंटली चैलेंज लोगों का मजाक उड़ाता हो उन सीन्स को हटाया जाए। यह लोगों को व्यक्तित्व और विशिष्टता को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करता है। मेकर्स के अनुसार यह फिल्म लोगों को एंटरटेन करेगी नाकि किसी का भी अपमान करेगी।
बता दें कि हाल में फिल्म का नया पोस्टर और रिलीजिंग डेट का ऐलान हुआ था। पोस्टर में कंगना और राजकुमार जीभ निकाले बाहर खड़े थे और उनकी जीभ पर एक ब्लैड टिकी हुई थी। यह मूवी 21 जून को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2GwNAfp
No comments:
Post a Comment