आज देश की आजादी को 71 साल पूरे हो गए हैं। स्वतंत्रता दिवस के इस खास मौके को पूरा देश जोश के साथ मना रहा है। इसी खास मौके को बॉलीवुड जगत भी जोश के साथ मना रहा है। बी-टाउन के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने अंदाज में फैंस को स्वतंत्रता दिवस की बधाईयां दी हैं। बच्चन साहब ने बाबू जी (हरिवंश राय बच्चन) की कविता शेयर कर फैंस को बधाई दी।
बिग बी ने पोस्ट के साथ लिखा, "स्वततंत्र हैं हम ; और स्वतंत्रता दिवस की अनेक अनेक शुभकामनाएं; और पूज्य बाबूजी की एक कविता इस अवसर पे।
T 2900 - स्वततंत्र हैं हम ; और स्वतंत्र दिवस की अनेक अनेक शुभकामनाएँ ; और पूज्य बाबूजी की एक कविता इस अवसर पे ।।🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🌹🌹 pic.twitter.com/iMe9KM2k8o
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) August 14, 2018
गौरतलब है कि अमिताभ की सुपहिट फिल्म शोले भी 15 अगस्त के दिन रिलीज हुई थी। बिग बी ने शोले के 43 सालों को याद करते हुए पुरानी तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों के कैप्शन में एक्टर ने लिखा, 'ये फिल्म 15 अगस्त को रिलीज हुई थी, ये बताने के बाद कुछ लिखने की जरूरत नहीं बचती।'
T 2900 - 43 years of SHOLAY .. ! nothing more needs to be said .. released on Aug 15th .. pic.twitter.com/23nXsMKgX5
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) August 14, 2018
इसके अलावा इस खास मौके पर एक्टर फरहार अख्तर ने भी फैंस को संदेश दिया है। फरहान के लिए 15 अगस्त का दिन बेहद खास है, उनकी फिल्म गोल्ड भी आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फरहान ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है। देशभक्ति के जज्बे से सराबोर ये फिल्म फैंस के लिए एक्टर का सबसे बेहतरीन तोहफा है। गौरतलब है कि फिल्म में अक्षय एक हॉकी प्लेयर की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म में अक्षय अपनी जिंदगी से परेशान हैं क्योंकि वह इंग्लैंड के लिए हॉकी खेलते-खेलते थक चुके हैं। अब वे अपने देश के लिए कुछ करना चाहते हैं और इसी के चलते बाद में ये निर्णय लेते हैं कि वह भारतीय हॉकी टीम के लिए खेलेंगे और उस टीम के खिलाड़ियों को ट्रेनिंग देंगे। इसी के साथ भारत को मिल जाता है उसका पहला ओलपिंक गोल्ड मेडल।
सैफ से इस कारण अलग हुईं थी अमृता, किसी रोमांटिक फिल्म से कम नहीं थी लव स्टोरी...
CONFIRM! दीपिका-रणवीर इस दिन करने जा रहे शादी, सामने आई मेहमानों की लिस्ट...
देशभक्ति पर आधारित ये फिल्म जिसने देखी आंखो से आंसू नहीं रोक पाया...
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2nDFqrB
No comments:
Post a Comment