'मैं स्कूल के दिनों से ही फिल्ममेकिंग में रुचि रखता था। जब मैं 13-14 साल का था तो मुझे पापा को असिस्ट करने का मौका मिला। उस वक्त एक्टिंग की तरफ मेरा रुझान बढ़ा और मैंने एक्टिंग में अपना कॅरियर बनाने की ठानी।' यह कहना है सुपरहिट फिल्म 'गदर: एक प्रेम कथा' में चाइल्ड एक्टर 'जीते' का किरदार निभा चुके उत्कर्ष शर्मा का जिन्होंने अगस्त 2018 में आई मूवी 'जीनियस' से बतौर लीड एक्टर बॉलीवुड में डेब्यू किया। उत्कर्ष ने पत्रिका एंटरटेनमेंट के साथ खास बातचीत में अपने कॅरियर को लेकर अपने अनुभव साझा किए।
नवाज सर से बहुत सीखने को मिला:
उत्कर्ष ने कहा,'पहली ही फिल्म में मुझे नवाजुद्दीन सिद्दीकी जैसे मंझे हुए कलाकार के साथ काम करने का अवसर मिला। जब मैंने उनके साथ पहला शॉट दिया तो मुझे पता ही नहीं चला सीन कब खत्म हो गया। उनके साथ काम करके मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला।' साथ ही उन्होंने कहा, 'जब आप बड़े कलाकारों के साथ काम करते हैं तो आपका काम आसान हो जाता है।'
छोटा पर्दा सशक्त माध्यम:
उत्कर्ष का कहना है कि छोटा पर्दा सबसे सशक्त माध्यम है। इसकी पहुंच शहरों के साथ-साथ ऐसे गांवों और कस्बों में भी है, जहां सिनेमाहॉल नहीं है। ऐसे में टीवी आज हर व्यक्ति की पहुंच में है। उन्होंने कहा, 'मैं भी अपनी फिल्म को छोटे पर्दे पर देखने को लेकर काफी उत्साहित हूं।'
ऐसे मिला था 'जीते' का रोल:
उत्कर्ष ने फिल्म 'गदर: एक प्रेम कथा' में अपने किरदार को लेकर कहा,'वह रोल मुझे मजबूरी में मिला मिला था। दरअसल, उस रोल के लिए एक बच्चे की तलाश थी और कोई बच्चा मिल नहीं रहा था तो मुझे ही इस रोल के लिए फाइनल किया गया।'
दिलीप साहब के साथ काम करने की तमन्ना:
उत्कर्ष का कहना है कि दिलीप कुमार के साथ काम करने की उनकी दिली तमन्ना थी लेकिन उनकी सेहत के चलते अब यह मुमकिन नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा, अगर मौका मिला तो अमिताभ बच्चन के साथ मैं जरूर काम करना चाहूंगा।' वहीं पंसदीदा अभिनेत्रियों के बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया कि दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा उनकी पसंदीदा अभिनेत्रियां हैं और उनके साथ काम करना चाहते हैं। उन्होंने कहा, 'मैं दीपिका और प्रियंका के साथ काम करना चाहता हूं लेकिन छोटा होने की वजह से मुझे तो उनके छोटे भाई का ही रोल मिलेगा।'
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2QDogXW
No comments:
Post a Comment