बॉलीवुड के एक्शन हीरो जॉन अब्राहम (John Abraham) जल्द ही फिल्म 'RAW' (रोमियो अकबर वाल्टर) में नजर आने वाले हैं। जॉन ने फैंस का इंतजारर खत्म करते हुए इस फिल्म का टीजर जारी कर दिया है। टीजर के साथ जॉन ने लिखा, 'पाकिस्तान के सरेंडर करने की कहानी, भारत की जीत और बांग्लादेश की आजादी की कहानी।' दरअसल, यह फिल्म 1971 की लड़ाई पर आधारित है। 13 दिन चली इस लड़ाई में 93 हजार पाकिस्तानी सैनिकों ने भारतीय सेना के सामने सरेंडर कर दिया था।
साथ ही इसे जॉन अब्राहम की तरफ से भारतीय वासुसेना को सलामी भी बताया जा रहा है। गौरतलब है कि पुलवामा हमले का बदला लेते हुए भारतीय वासुसेना ने मंगलवार तड़के 3.30 बजे पीआके स्थित आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया है और इसी मौके पर जॉन ने अपनी आगागी फिल्म का टीजर जारी किया है।
The story of Pakistan's surrender, India's victory & Bangladesh's freedom. #RAWReality @bindasbhidu @Roymouni @sikandarkher @RomeoAkbarWaltr @Viacom18Movies @KytaProductions @VAFilmCompany @redicefilms @TimesMusicHub @AndhareAjit @ajay0701 #DheerajWadhwan @vanessawalia1 pic.twitter.com/nxZ41BBxvv
— John Abraham (@TheJohnAbraham) February 25, 2019
टीजर के बैंकग्राउंड में देशभक्ति गाना 'ऐ वतन ऐ वतन तेरी राहों में हम..' भी सुनाई दे रहा है। जॉन की यह फिल्म रॉबी ग्रेवाल के डायरेक्शन में बनी है। जॉन के अलावा इस फिल्म में जैकी श्रॉफ, मौनी रॉय, सुचित्रा कृष्णमूर्ति और सिकंदर खेर मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह मूवी 12 अप्रैल 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2XosXbU
No comments:
Post a Comment