बॉलीवुड इंडस्ट्री के 'सुल्तान' Salman Khanआज देश के सबसे अमीर अभिनेताओं में से एक हैं। उनका स्टारडम किसी से नहीं छुपा। एक्टर हर साल दो से तीन फिल्में करते हैं। अगर किसी के इस देश में सबसे ज्यादा फैंस हैं तो वो हैं सलमान खान। लेकिन क्या आप जानते हैं सलमान खुद को स्टार नहीं मानते।
जी हां, सितारों की जिंदगी काफी रॉयल होती है लेकिन सलमान खान सबसे अलग हैं। अपने एक इंटरव्यू में सलमान खान ने कहा था कि वो अपने स्टारडम को सीरियसली नहीं लेते। सलमान ने बताया, ' मेरी यह छवि मेरे निभाए गए किरदारों की वजह से है।' सलमान खान ने इंटरव्यू में कहा था, 'मैं स्टारडम को सीरियसली नहीं लेता। मैं स्टार की तरह बर्ताव नहीं करता, मैं स्टार की तरह नहीं जीता। यह तो लोग ऐसा मुझे मानते हैं।'
उन्होंने कहा, 'मैंने 550 रुपये की टी- शर्ट पहनी हुई है। मेरी जींस 15 साल पुरानी है और जूते पिछले करीब 20 साल से हैं। लोग मुझे मेरे द्वारा निभाए गए रोल के कारण मुझे स्टार की तरह ट्रीट करते हैं।'
इसी के साथ जब उनसे पूछा गया कि वो आलोचना को किस तरह लेते हैं। तो सलमान ने कहा, 'मैं आलोचनाओं पर तब तक ध्यान नहीं देता जब तक वो किसी बहुत खास या करीबी शख्स की तरफ से ना आए हो या फिर वो खुद मुझे महसूस ना हो। लोग मेरी आलोचना कर सकते हैं लेकिन बाद में उन्हें अहसास होगा कि वो गलत हैं।'
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2UX6wce
No comments:
Post a Comment