
इंडियन एयरफोर्स के पायलट अभिनंदन की रिहाई पर पूरा देश जश्न मना रहा है। बॉलीवुड भी इसमें पीछे नहीं है। बॉलीवुड भी अभिनंदन की रिहाई पर अपनी खुशी जाहिर कर रहा है। बता दें कि पायलट की रिहाई की मुहिम में बॉलीवुड भी देश के साथ खड़ा था। जब से उनकी रिहाई की की खबर आई है बॉलीवुड में भी खुशी की लहर छाई है। बॉलीवुड स्टार्स सोशल मीडिया के जरिए अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं। स्टार्स ने अभिनंदन की वापसी पर ट्वीट कर अपनी प्रसन्नता जाहिर की।

अभिनेता रणवीर सिंह भी इस बात से बहुत खुश हैं कि अभिनंदन घर वापस आ रहे हैं। उन्होंने अनोखे तरीके से अपनी खुशी जाहिर की। दरअसल, रणवीर एक कार्यक्रम में पहुंचे थे। यहां उन्होंने अभिनंदन की घर वापसी पर नारे लगाए। कार्यक्रम में रणवीर ने गली बॉय के रैप सॉन्ग 'अपना टाइम आएगा' गाते हुए धमाकेदार एंट्री की।

गाने के बीच अभिनंदन की रिहाई पर रणवीर ने स्टेज पर जोरदार आवाज में कहा, हमारे भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन इंडिया वापस लौट आए हैं। 'अभिनंदन वापस आ गया है। ये उनके नाम। देश का बेटा वापस आ गया है। बोलो- जय हिंद, जय हिंद। देश का बेटा भारत का वीर विंग कमांडर अभिनंदन वापस आ गए हैं। दिल्ली की जनता, देश की पब्लिक आवाज करे जय हिंद।'
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2EEqvXb
No comments:
Post a Comment