
#Metoo के आरोपों में घिर चुके आलोक नाथ जल्द ही एक फिल्म में नजर आने वाले हैं। यह फिल्म मीटू के मुद्दे पर ही बनी है। इसमें आलोक नाथ न्यायाधीश की भूमिका में नजर आएंगे, जो बच्ची के साथ यौन दुर्व्यवहार करने वाले को सजा सुनाता है। अब आलोक नाथ पर मीटू के तहत आरोप लगा चुकी विनता नंदा इन खबरों पर स्तब्ध हैं। गौरतलब है कि विनता ने आलोकनाथ पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था। रिपोर्ट में कहा गया कि 'मैं भी' फिल्म का निर्देशन नासिर खान कर रहे हैं।

विनता ने भावुक होकर कहा, 'मुझे नहीं मालूम क्या कहना चाहिए। जब मैंने इस हास्यास्पद कास्टिंग के बारे में सुना उस समय मेरा मन, मेरा दिल और मेरी आत्मा विंग कमांडर अभिनंदन के साथ था। मैं टेलीविजन स्क्रीन से नजरें नहीं हटा सकी, क्योंकि मैं उन्हें देखना चाहती थी..जैसा कि आज वह भारत की में वापस आ रहे हैं।'
विनता के अनुसार फिलहाल उनका दिल-दिमाग सीमा पर हो रही हिंसा की ओर है। उन्होंने कहा, 'मैं शांति के लिए प्रार्थना कर रही हूं और कामना कर रही हूं कि ईश्वर हमें हिंसामुक्त ब्रह्मांड प्रदान करे। इस समय मैं कुछ और नहीं सोच सकती।'

वह इस बात को लेकर चिंतित नहीं हैं कि आलोकनाथ क्या कर रहे हैं। उन्होंने कहा, 'आलोक नाथ के एक फिल्म में अभिनय करने की खबर मेरे लिए अप्रासंगिक है और मेरे दिल में वास्तव में क्या चल रहा है, उस पर इसका कोई प्रभाव नहीं है।'
गौरतलब है कि विनता ने आलोकनाथ पर आरोप लगाया था कि 19 साल पहले उन्होंने उस समय उनके साथ दुष्कर्म किया था, जब दोनों ने साथ-साथ काम किया था। अभिनेता ने इस आरोप को साफ नकार दिया था।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2T6ZXXN
No comments:
Post a Comment