सैफ को फैन ने कहा- 'शर्म करो! बीवी को बिकिनी पहनने देते हो', करीना ने किया पलटवार- 'सैफ कौन है जो मुझे रोकेगा?' - My Breaking News

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Wednesday, 13 March 2019

सैफ को फैन ने कहा- 'शर्म करो! बीवी को बिकिनी पहनने देते हो', करीना ने किया पलटवार- 'सैफ कौन है जो मुझे रोकेगा?'

Kareena Kapoor Khan देश की बोल्ड और खूबसूरत अदाकाराओं में से एक हैं। वह आज के यूथ के लिए Style Icon हैं। करीना को देश की बहुत सी लड़कियां अपनी Inspiration मानती हैं। हाल में करीना Arbaaz Khan के शो 'Pinch Me ?' का हिस्सा बनीं। यह शो जल्द ही ऑन एयर होने वाला है। फिलहाल इसके कुछ प्रोमो वीडियोज सामने आए हैं।

 

kareena-kapoor-reply-to-troll-why-saif-allow-her-wife-to-wear-bikini

इसी शो के दौरान अरबाज खान ने करीना को एक फोटो दिखाई जिसमें करीना ने बिकिनी पहनी हुई थी। इस तस्वीर के नीचे यूजर ने कमेंट लिखा था, 'भाड़ में जाओ सैफ अली खान। आपको शर्म भी नहीं आती कि आपने अपनी पत्नी को बिकिनी पहनने की मंजूरी दी।'

kareena-kapoor

ट्रोलर के इस कमेंट पर करीना ने बिंदास जवाब देते हुए कहा, 'सैफ कौन हैं जो कि मुझे बिकिनी पहनने से रोकेंगे? '

 

kareena-kapoor-movies

उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि मेरा रिश्ता ऐसा है जिसमें सैफ मुझे कहेंगे कि तुम बिकिनी क्यों पहन रही हो? तुम ऐसी चीजें क्यों कर रही हो? मैं ऐसा बिल्कुल भी नहीं सोचती हूं। मुझे लगता है कि हम एक जिम्मेदार रिश्ता शेयर करते हैं। वे मुझ पर विश्वास करते हैं और अगर जब मैं बिकिनी पहन रही हूं तो यकीनन ही इसके पीछे कोई वजह होगी। मैं उस वक्त डिप ले रही थी।'



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2Uytlmr

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages