20 करोड़ का अपार्टमेंट, 35 करोड़ फीस, 85 लाख की गाड़ी और...कुछ ऐसे ठाट-बाट हैं वरुण धवन के! - My Breaking News

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, 23 April 2019

demo-image

20 करोड़ का अपार्टमेंट, 35 करोड़ फीस, 85 लाख की गाड़ी और...कुछ ऐसे ठाट-बाट हैं वरुण धवन के!

Responsive Ads Here
varun1_4472183-m

बॅालीवुड इंडस्ट्री के हिट स्टार Varun Dhawan देश के टॅाप स्टार्स में से एक हैं। Karan Johar की फिल्म ‘Student Of the Year 2’(2012) से बॉलीवुड डेब्यू करने वाले वरुण आज अपना 32वां Birthday Celebrate कर रहे हैं। वरुण को आए अभी इंडस्ट्री में कुछ ही साल हुए हैं और उन्होंने फैंस के दिलों में एक खास जगह बना ली है।

 

varun3_4472183-m

एक्टर ने अबतक ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ और ‘बदलापुर’ जैसी कई सफल फिल्मों में काम किया है। एक के बाद एक हिट फिल्म देने के कारण वरुण धवन की सलाना फीस भी बहुत ज्यादा है। केवल छह साल के फिल्मी कॅरियर में वह अरबों रुपए के मालिक बन गए हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वरुण धवन की कुल संपत्ति की कीमत 120 करोड़ यानि 1 अरब से ज्यादा है। जी हां, वरुण सलाना इनकम तकरीबन 35 करोड़ रुपए लेते हैं। पिछले साल ही वरुण धवन ने एक आलीशान अपॉर्टमेंट भी खरीदा था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। वरुण के घर की कीमत 20 करोड़ रुपए के आसपास बताई जा रही है।

 

varun_4472183-m

इसके अलावा वरुण धवन के पास कई लग्जरी गाड़ियां भी हैं। इस लिस्ट में Audi Q7 भी शामिल है, जिसकी कीमत 85 लाख रुपए है।

 

varun2_4472183-m

अगर वरुण धवन के वर्कफ्रंट की बात करें तो इन दिनों वह अपनी अपकमिंग फिल्म 'Street Dancer' की शूटिंग में बिजी हैं। इसी के साथ हाल में उनकी फिल्म कलंक रिलीज हुई है। हालांकि यह मूवी बॅाक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। पर्सनल लाइफ की बात करें तो वरुण धवन इन दिनों फैशन डिजाइनर नताशा दलाल को डेट कर रहे हैं। खबरें हैं की दोनों साल के अंत तक शादी के बंधन में भी बंध जाएंगे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2KVzp7T

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages