अरबों के मालिक हैं बीजेपी उम्मीदवार सनी देओल, जीते हैं राजाओं जैसी जिंदगी, जानें उनकी संपत्ति और लग्जरी गाड़ियों के बारे में - My Breaking News

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, 23 April 2019

demo-image

अरबों के मालिक हैं बीजेपी उम्मीदवार सनी देओल, जीते हैं राजाओं जैसी जिंदगी, जानें उनकी संपत्ति और लग्जरी गाड़ियों के बारे में

Responsive Ads Here
sunnyproperty2_4472284-m

बॉलीवुड में रोमांटिक से लेकर एक्शन और देशभक्ति फिल्में करने वाले एक्टर Sunny Deol ने आखिरकार राजनीति का दामन थाम ही लिया। सनी ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी में ज्वाइन कर ली है। सनी से पहले उनके पिता राजनीति में रहे थे। लेकिन क्या आप सनी देओल के संपत्ति के बारे में जानते हैं। अगर नहीं तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं।

 

sunnyproperty3_4472284-m

करोड़ संपत्ति के हैं मालिक
एक फिल्म के करीब 8 करोड़ रुपए लेने वाले सनी देओल की संपत्ति के आगे बड़े-बड़े स्टार्स पीछे हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, सनी देओल 50 मिलियन डॉलर यानी करीब 350 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं। फिल्मों के अलावा सनी का 'विजेता फिल्म्स' नाम का उनका एक प्रोडक्शन हाउस भी है।

sunnyproperty4_4472284-m

लग्जरी गाड़ियां
सनी देओल ब्रांड एंडोर्समेंट (एडवरटाइजमेंट) से भी कमाई करते हैं एक एंडोर्समेंट का 2 करोड़ रूपये तक लेते हैं। वहीं उनके पास मुंबई के जुहू इलाके में शानदार बंगला है। इसके अलावा पंजाब में पैतृक घर और कई बीघा खेत हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो उनके पास विदेश में भी प्रॉपर्टी है। वहीं लग्जरी गाड़ियों की बात करें तो उनके पास ऑडी, पार्शे समेत कई कई लग्जरी गाड़ियां भी है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2IDKMQ8

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages