सावन मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथी को हिन्दू धर्म में नागपंचमी पर्व के रूप में मनाया जाता हैं । इस दिन भगवान शिव के गले का आभूषण नागदेवता की विशेष पूजा की जाती हैं । कहा जाता है कि इस नागपंचमी के दिन श्री सर्प सूक्त का पाठ करने से कालसर्प दोष से पीडित जातकों को बहुत लाभ मिलता हैं ।
अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में कालसर्प योग है, उसने उसके निवारण के लिए अनेक उपाय भी कर लिए उसके बाद भी कालसर्प दोष से होने वाली परेशानियों से छूटकारा नहीं मिल पा रहा है तो, ऐसे व्यक्ति घबराएं नहीं बल्की सावन माह में पड़ने वाले नागपंचमी पर्व के दिन नाग देवता की इस वंदना को नियमित रूप से करने से शीघ्र लाभ होने लगता हैं । इसके आलावा भी जीवन में अन्य कोई और भी समस्या हो तो उन्में भी सर्प सूक्त का पाठ करने से राहत मिलती हैं ।
।। श्री सर्प सूक्त का पाठ ।।
1- ब्रह्मलोकेषु ये सर्पा शेषनाग परोगमा: ।
नमोस्तुतेभ्य: सर्पेभ्य: सुप्रीतो मम सर्वदा
इन्द्रलोकेषु ये सर्पा: वासुकि प्रमुखाद्य: ।
नमोस्तुतेभ्य: सर्पेभ्य: सुप्रीतो मम सर्वदा
2- कद्रवेयश्च ये सर्पा: मातृभक्ति परायणा ।
नमोस्तुतेभ्य: सर्पेभ्य: सुप्रीतो मम सर्वदा ।।
इन्द्रलोकेषु ये सर्पा: तक्षका प्रमुखाद्य ।
नमोस्तुतेभ्य: सर्पेभ्य: सुप्रीतो मम सर्वदा ।।
3- सत्यलोकेषु ये सर्पा: वासुकिना च रक्षिता ।
नमोस्तुतेभ्य: सर्पेभ्य: सुप्रीतो मम सर्वदा ।।
मलये चैव ये सर्पा: कर्कोटक प्रमुखाद्य ।
नमोस्तुतेभ्य: सर्पेभ्य: सुप्रीतो मम सर्वदा ।।
4- पृथिव्यां चैव ये सर्पा: ये साकेत वासिता ।
नमोस्तुतेभ्य: सर्पेभ्य: सुप्रीतो मम सर्वदा ।।
सर्वग्रामेषु ये सर्पा: वसंतिषु संच्छिता ।
नमोस्तुतेभ्य: सर्पेभ्य: सुप्रीतो मम सर्वदा ।।
5- ग्रामे वा यदि वारण्ये ये सर्पप्रचरन्ति ।
नमोस्तुतेभ्य: सर्पेभ्य: सुप्रीतो मम सर्वदा ।।
समुद्रतीरे ये सर्पाये सर्पा जंलवासिन: ।
नमोस्तुतेभ्य: सर्पेभ्य: सुप्रीतो मम सर्वदा ।।
6- रसातलेषु ये सर्पा: अनन्तादि महाबला: ।
नमोस्तुतेभ्य: सर्पेभ्य: सुप्रीतो मम सर्वदा ।।
* इति श्री सर्प सूक्त पाठ समाप्त *
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2MOo724
No comments:
Post a Comment