बॉलीवुड के खिलाड़ी यानी कि अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड इस स्वतंत्रता दिवस को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है। फिल्म को लेकर अक्षय के फैंस में काफी उत्साह है। 15 अगस्त को रिलीज होने के कारण भी फिल्म को लेकर लोगों में काफी क्रेज है और माना जा रहा है कि फिल्म पहले ही दिन काफी अच्छी कमाई कर लेगी।
स्वतंत्रता दिवस पर फैंस के लिए सलमान खान का खास संदेश और वार्निंग..
बॉक्स ऑफिस
ट्रेड पंडितों की माने तो फिल्म फर्स्ट डे तकरीबन २० करोड़ की कमाई कर लेगी। साथ ही पहले वीकेंड में फिल्म 70 करोड़ की कमाई कर सकती है। अक्षय कुमार, मौनी रॉय, कुणाल कपूर, अमित साध जैसे सितारों से सजी फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है। फिल्म में अक्षय भारतीय हॉकी टीम के कोच के रूप में दिखाई देंगे जिनकी टीम अभी भी ब्रिटिश राज के अंदर खेल रही है।
अक्षय की 'गोल्ड' देखने के बाद सचिन तेंदुलकर के रोंगटे हुए खड़े, ऐसे की जमकर तारीफ
सुई धागा' के ट्रेलर लॉन्चिंग में अनुष्का और वरुण दिखे बेहद कूल अंदाज में, वरुण ने किया ये काम
कहानी
फिल्म गोल्ड की कहानी साल 1948 के ओलंपिक खेलों में भारत को पहला गोल्ड मेडल जीतने पर है। बता दें, भारत ने 12 अगस्त 1948 में ओलंपिक के दौरान एक स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में अपना पहला गोल्ड मेडल जीता था। फिल्म में अक्षय कुमार (तपन दास) एक स्वतंत्र भारत के लिए खेलना चाहता है, जो उसकी पूरी टीम द्वारा देखा गया एक सपना है जिसे वो पूरा करना चाहते है। वे सभी एक बार जीतने के बाद स्वतंत्र होकर भारत का राष्ट्रीय गान गाना चाहते हैं ना कि ब्रिटिश राष्ट्रीय गान। लेकिन उनकी ये जीत आसान नहीं होगी इसके लिए उन्हें कड़ा संघर्ष करना पड़ रहा है। उनके इस संघर्ष को देखने के लिए फैंस को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सिनेमाघरों का रुख करना होगा।
Independence day Spl: विद्या बालन बनेंगी इंदिरा गांधी, बन रही बॉयोपिक
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2Mm8sd3
No comments:
Post a Comment